Sikar News: सीकर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला हो गया. 4-5 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने बीजेपी नेता के हाथ-पैर तोड़ दिए. लक्ष्मणगढ़ के बाटड़ानाऊ गांव में बीती देर शाम भाजपा (BJP) के जाजोद मंडल अध्यक्ष बाबूलाल दुल्लड़ पर यह हमला हुआ. इस मामले में राजनीतिक रंजिश के चलते हमला करने का आरोप लगाया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घायल नेता को इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है.