Sikar Murder:"पापा ने शराब पीकर मां को पीटा और मार डाला", जुड़वा बच्चों की गवाही पर पिता को उम्रकैद

  • 3:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2025

Father gets life imprisonment on twin children's testimony: सीकर हत्याकांड में 8 साल के जुड़वां बेटों की गवाही पर पिता को उम्रकैद की सजा हो गई. जिला एवं सत्र न्यायालय (ADJ कोर्ट-1) ने दोषी कर्मवीर को करीब 3 साल पुराने केस में कड़ी सजा सुनाई. यह मामला 7 अगस्त 2022 का है, जब कर्मवीर ने अपनी पत्नी संजू देवी की गला दबाकर हत्या की और शव को फंदे पर लटका दिया. संजू देवी की बहन की रिपोर्ट पर 21 अगस्त 2022 को धोद थाना में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में दोनों जुड़वां बेटों की गवाही ने अहम भूमिका निभाई. #crimenews #latestnews #viralvideos #sikar #SikarMurder

संबंधित वीडियो