Kota में 'सिंदूर गौरव यात्रा', महिलाओं ने दिखाया सेना के शौर्य को सम्मान

Operation Sindoor: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा शहर में आज महिलाओं ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से 'सिंदूर गौरव यात्रा' का आयोजन किया। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, जिन्होंने देशभक्ति के रंग में रंगे लाल सिंदूरी वस्त्र धारण किए थे और हाथों में तिरंगा थामे कतारबद्ध होकर देश के वीरों को नमन किया। #SindoorGauravYatra #KotaRajasthan #SaluteToSoldiers #IndianArmy #Patriotism #WomenEmpowerment #TirangaYatra #NationalPride #HonourTheBrave #OperationSindoor

संबंधित वीडियो