SIR Fraud in Rajasthan: पूरे देश में SIR चर्चाओं में है, जहां एक ओर इस अभियान में सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब इसमें साइबर ठगी का मामला सामने आने लगा है. ऐसे में राजस्थान में लोगों को सतर्क किया जा रहा है. राजस्थान में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधियों ने नया तरीका अपनाया है. महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम संजय अग्रवाल ने आमजन को सतर्क किया है कि साइबर ठग सोशल मीडिया और एसएमएस पर फर्जी संदेश भेज रहे हैं. इन संदेशों में जनता को डराया जाता है कि यदि उन्होंने तुरंत एसआईआर फॉर्म नहीं भरा तो उनका वोटर कार्ड रद्द हो जाएगा या उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा.