Social Media Addiction: रील्स(Reels) की लत ने बच्चों को बीमार कर दिया है माता-पिता अपने बच्चों की इस लत से परेशान हैं और उन्हें इस समस्या से निपटने के लिए लाचार देखा जा रहा है। आइए जानते हैं कि रील्स की लत बच्चों के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके प्रभावों को कैसे कम किया जा सकता है।