Kanchan Chauhan: राजस्थान में विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान पर फर्जी तरीके से नौकरी लेने का आरोप लगा है. जबकि नौकरी के लिए फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के आधार पर नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति का आरोप लग रहा है. इस मामले में प्रदेश में लगातार सियासत बढ़ती जा रही है. इसकी शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा से की गई थी. बता दें शंकर सिंह रावत बीजेपी नेता और विधायक है. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी यह शिकायत की गई थी. #KanchanChauhan #RajasthanPolitics #FakeDisabilityCertificate #NaibTehsildarScam #ShankarSinghRawat #BJP #JobScam #BrahjanlalSharma #JPNadda #PoliticalControversy