दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद श्रीगंगानगर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने तीन सख्त आदेश जारी किए हैं, जो 12 नवंबर से दो महीने तक लागू रहेंगे। इनमें भारत-पाकिस्तान सीमा से साढ़े तीन किलोमीटर के दायरे में रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर रोक, पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, और किराएदारों व मजदूरों के पुलिस चरित्र सत्यापन को अनिवार्य करना शामिल है। सीमा पर सख्त तैनाती की तस्वीरें भी सामने आई हैं। पुलिस सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और होटलों में सघन जांच अभियान चला रही है।