Rajasthan Holi and Namaz: देश में इस साल वैसे तो होली 14 मार्च और 15 मार्च दो दिन मनाई जा रही है. वहीं 14 मार्च को ज्यादातर स्थानों पर होली सेलिब्रेट किया जा रहा है. 14 मार्च को शुक्रवार है ऐसे में रमजान महीने में जुम्मे की नमाज भी खास होने वाली है. होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने की वजह से पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. राजस्थान में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विभिन्न जिलों में शांति समितियों की बैठकें की गईं ताकि दोनों को ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.