राजस्थान की जोजरी नदी अब एक 'केमिकल नाले' में तब्दील हो चुकी है! फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले रासायनिक अपशिष्ट और बदबूदार काले पानी ने इस जीवनदायिनी नदी को पूरी तरह से प्रदूषित कर दिया है। यह जहरीला पानी आसपास के खेतों, तालाबों और कुओं में घुसकर जनजीवन को गंभीर खतरा पहुंचा रहा है।