बाड़मेर (Barmer) से दिल्ली के बीच बिछी रेल की पटरियां आमतौर पर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुँचाने का काम करती हैं. लेकिन शनिवार को यह पश्चिम राजस्थान (West Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में जन्मे और देशभर में अपनी ख्याति अर्जित कर चुके तनसिंह (Tansingh) की जन शताब्दी के आयोजन में क्षत्राणियों की जबरदस्त भागीदारी का आधार बनी. पूज्य श्री तनसिंह (Tansingh) जी की जयंती के शुभ अवसर पर दिल्ली में ‘जन्म शताब्दी समारोह’ के आयोजन के लिए बाड़मेर (Barmer) से रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन में सैकड़ो की संख्या में क्षत्राणियां भी दिल्ली के लिए निकली हैं. इस खास कार्यक्रम के लिए देश के विभिन्न राज्यों में विशेष ट्रेन आरक्षित कराई गई है, जिसमे अकेले बाड़मेर (Barmer) से 2 स्पेशल ट्रेन दिल्ली जा रही है. पूरे देश से 16 स्पेशल ट्रेनें दिल्ली के लिए रवाना हुई है.