राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल (Private School) में चार साल की मासूम बच्ची के साथ एक टीचर (Teacher) ने छेड़छाड़ की. परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन शुक्रवार को स्कूल प्रशासन पर टीचर को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में पहुंचे गुस्साएं परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. चार साल की बच्ची से छेड़छाड़ की घटना के विरोध में शुक्रवार को बच्ची के परिजनों और समाज के लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और टीचर से मारपीट की भी कोशिश की. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) मामले को दबाने की कोशिश में लगे हैं. लोगों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की.