New GST Rates September: मोदी सरकार ने फेस्टिव सीजन पर लोगों को बड़ी राहत दी है। आज से नवरात्रि शुरू हो रही है और आज से ही जीएसटी के नए रेट लागू हो रहे हैं। आज से कई चीजें सस्ती होने जा रही हैं। इनमें खाने-पीने की चीजों के अलावा कार, टीवी और बाइक शामिल हैं। त्योहारी सीजन में लोग इनकी जमकर खरीदारी करते हैं। लेकिन कुछ चीजें आज से महंगी भी हो रही हैं। मसलन 2,500 रुपये से महंगे कपड़ों पर अब 18% जीएसटी लगेगा जो पहले 12% था। यहां जानिए जीएसटी रेट्स से जुड़ा हर अपडेट... #NewGSTRates #GSTUpdate #FestiveSeason #ModiGovernment #PriceDrop #PriceHike #Navratri #IndianEconomy #ConsumerGoods #Taxation