Rajasthan का वो रहस्यमय मंदिर, जहां कभी नहीं गिरते ओले, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

  • 8:44
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025

 Rajasthan News: डीग जिले का जटेरी धाम आस्था का केंद्र है ऐसा माना जाता है की । सनकादिक और नारद जी का मिलन यही हुआ था और गुरु शिष्य की परंपरा यहीं से शुरू हुई थी संतों की तपस्थली पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुँचते है यहाँ दूर दूर से लोग दर्शन करने आते है यहाँ तक की इस धाम । में दर्शन करने प्रदेश के बड़े बड़े नेता भी पहुँचते हैं और सरकार की ये मंशा है कि सभी धार्मिक स्थलों को विकसित किया जाए और इसी कड़ी में जटेरी धाम का और यहाँ तक जाने वाली सड़क का विकास किया जा रहा है । क्या है जटेरी धाम की खासियत देखिए हमारे इस रिपोर्ट में । #rajasthan #latestnews #viralvideos #deeg #JateriDham

संबंधित वीडियो