Churu News: चूरू जिले की मिट्टी में वीरता की सुंगद मिलती है । साथ ही इस जगह का इतिहास अध्यात्म से जुड़ा हुआ है । चूरू के कई मंदिर विश्व प्रसिद्ध है यहाँ के मंदिरों में महाभारत की कहानी की झलक मिलती है । हम बात कर रहे हैं सांडन की डूंगरी में स्थित काली माता मंदिर का लोक कथाओं के मुताबिक इस मंदिर में पांडवों ने अज्ञातवास का कुछ । समय जो है वो बिताया था खुद काली माता ने पांडवों की रक्षा की थी काली माता की महिमा से जुड़ी कई कहानियाँ है माता में भक्तों की इतनी आस्था क्यों है हमारे इस खास रिपोर्ट में देखिए ।