Rajasthan Weather Update: अप्रैल की शुरुआत होते ही राजस्थान में गर्मी कहर बरपानी शुरू कर दी है. बाड़मेर में तो तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. आगामी दो दिन के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आने वाले 3-4 दिनों में तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने का अनुमान लगाया है. हालांकि, गर्मी को लेकर रेड अलर्ट के बीच राजस्थान के कई इलाकों में राहत की बारिश का भी अनुमान है. #RajasthanWeather #HeatWave #RedAlert #Barmer #WeatherUpdate #SummerInRajasthan #HeatStroke #WeatherForecast #ReliefInSight #MonsoonHopes