Rajasthan School: राजस्थान में एक ओर शीतलहर की वजह से कई जिलों में स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया गया है. तेज सर्दी की वजह से बच्चों की तबीयत खराब न हो इस वजह से नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है. वहीं नौनिहालों के लिए शिक्षा विभाग अन्य योजना भी तैयार कर रहा है. दरअसल, राजस्थान का शिक्षा विभाग बच्चों के बैग का वजन कम करने की योजना बना रहा है. इसका उद्देश्य बच्चों की प्रैक्टिकल लर्निंग को बढ़ावा देना और उन पर किताबों का बोझ कम करना है. इसको लेकर शिक्षा विभाग चरणबद्ध रूप से योजना बना रहा है. #RajasthanSchool #SchoolHoliday #ColdWave #RajasthanEducation #NoBagDay #StudentHealth #PracticalLearning #BreakingNews #RajasthanNews #SchoolBagWeight #PrimarySchool #EducationReform