चूरू में बारिश की बूंदें रबी की फसलों के लिए अमृत समान है,,,, 15 दिनों में दूसरी बार मावठ आने से रबी की बोई गई फसलों को जान मिल गई है. बारिश से बारानी फसलों को ज्यादा फायदा होगा. करीब 4 लाख हैक्टेयर बारानी फसल का एरिया है. बारानी के लिए बारिश ही आधार है।. ये फसलें मार्च तक तैयार हो जाएगी. वहीं जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 14-15 जनवरी को एक और विक्षोभ से चूरू सहित बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. 15 जनवरी से एक और विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिससे चूरू जिले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। #ChuruRain #RabiCrops #MavathRains #ChuruWeather #RajasthanAgriculture #BaraniCrops #RabiFarming #ChuruFarmers #WeatherUpdate #ChuruNews #RainImpactOnCrops #BaraniFarming #ChuruAgriculture #RainForecastRajasthan #RabiCropBoost #RajasthanWeather #ChuruDistrict #ChuruFarming #BikanerWeather