Jojari River: पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा कही जाने वाली जोधपुर की जोजरी, पाली की बाँडी और बालोतरा की लूनी नदी में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त रुख अपनाया है. अदालत ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक एंपावरमेंट कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी रिटायर्ड जस्टिस संगीत लोढ़ा की अध्यक्षता में इन नदियों के पुनर्जीवन और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों की निगरानी करेगी. इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे, जो औद्योगिक क्षेत्रों की कार्यप्रणाली, CETP-STP की स्थिति, डिस्चार्ज पॉइंट की मैपिंग और नियमों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. #JojariRiver #LuniRiver #BandiRiver #SupremeCourt #RajasthanPollution #JodhpurNews #Pali #Balotra #Environment #JusticeSangeetLodha #IndustrialWaste #SaveRivers #RajasthanNews