Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सरकार को निशाने पर लिया है. पूर्व सीएम गहलोत, टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की कानून व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.