करौली के दंगल में 121 किलो की नाल उठाने वाला बना विजेता

  • 7:34
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2025

Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान के नाल दंगल का शौक लंबे अरसे से परम्परागत तरीके से चलता आ रहा है. यह नाल दंगल प्रतियोगिता रियासतकालीन समय से है. वहीं अब यह प्रदेश के करौली जिले में आयोजित किया गया है. यह दंगल मेले मैदान में 12 गांव अथाई गुर्जर समाज की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूज पर आयोजित किया गया. #RajasthanNews #NalDangal #TraditionalWrestling #KarauliDistrict #RajasthaniCulture #FolkTraditions #WrestlingCompetition #RuralSports #IndianCulture

संबंधित वीडियो