रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, 'सुल्ताना' ने दिया 2 शावकों को जन्म। Top News

  • 5:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2025

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक बार फिर खुशखबरी है। रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन टी-107 ‘सुल्ताना’ ने शावकों को जन्म दिया है। आज सुबह वह अपने नए शावकों के साथ नजर आए। जिसे देख वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। आज सुबह बाघिन सुल्ताना को रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग स्थित मिश्रदर्रा क्षेत्र के पास अपने दो नन्हे शावकों को मुंह में दबाकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हुए नजर आई। जिससे बाघिन के शावकों को जन्म देने की पुष्टि हुई है। #RanthamboreTigerReserve #T107Sultana #TigerCubs #GoodNews #SawaiMadhopur #RajasthanWildlife #TigerBreeding #JungleNews #WildlifePhotography #TigerState #NatureLovers #BreakingNewsRajasthan

संबंधित वीडियो