Jojri River के जहरीले पानी ने लोगों की जिंदगी में मचाई तबाही! Balotra | Top News | Rajasthan News

  • 9:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

पश्चिमी राजस्थान की जोजरी नदी कभी जीवनदायिनी कहलाती थी, लेकिन आज यह 400 से अधिक उद्योगों के केमिकल और गंदे पानी के कारण एक जहरीले नाले में बदल गई है। इस प्रदूषण से खेतों की फसलें चौपट हो चुकी हैं और ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। सरकार और प्रशासन से शिकायतें बेअसर रहने के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है। क्या सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस नदी का पुनरुद्धार संभव होगा, या यह धीरे-धीरे खतरनाक केमिकल वाली नदी बनकर रह जाएगी? नागौर से जोधपुर तक, और फिर बालोतरा के डोली व अराबा गांवों तक इस नदी के कहर को हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में समझिए। 

संबंधित वीडियो