Rajasthan News: हमारी संस्कृति में जन्म से लेकर मृत्यु तक, हर जगह विधि विधान से कार्यक्रमों को पूर्ण करवाने के लिए पंडितों को बुलाया जाता है. इसमें हमने अब तक देखा कि पंडित आते हैं और मंत्रोच्चारण से कार्य संपन्न करवाते हैं. लेकिन कही आपने देखा कि इन कार्यों को महिला पंडित (SARLA GUPTA) द्वारा पूर्ण करवाया गया हो. जी हां राजस्थान के उदयपुर में एक 64 वर्षीय महिला पंडित है, जो मुंडन, शादी, ग्रह प्रवेश यहां तक कि मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार की क्रियाएं भी करवाती है. #RajasthanNews #Udaipur #WomenEmpowerment #FemalePandit #SarlaGupta #BreakingStereotypes #WomenInSpirituality #RajasthanCulture #InspirationalStory