Ajmer Bomb Threat: अजमेर पुलिस को गुरुवार दोपहर एक अनवेरिफाइड धमकी भरा मेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में 4 RDX IED लगाए गए हैं और “पुतिन के आते ही विस्फोट हो जाएगा” जैसी घोर आपत्तिजनक लाइन लिखी गई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को जोड़कर दी गई इस धमकी ने जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मचा दी. मेल प्राप्त होते ही कलेक्टर, एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और दोनों स्थानों पर तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी गई. स्थिति को गंभीर मानते हुए दरगाह और कलेक्ट्रेट क्षेत्र को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और सघन जांच की तैयारी शुरू कर दी गई. वहीं चेकिंग के दौरान दरगाह के खादिमों ने भी पुलिस का सहयोग किया इसकी जानकारी अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने दी. #Ajmer #BombThreat #AjmerDargah #VladimirPutin #RajasthanPolice #HighAlert #BreakingNews #AjmerNews #RDX #Collectorate #SarwarChishty #SecurityCheck #RajasthanNews #FakeMail