Bhilwara के इन कलाकारों ने अनोखे अंदाज में मनाई Janmashtami

  • 3:28
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

Janmashtami Special 2024 : देश दुनिया में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है वहीँ नगर के कलाकारों ने अपने अंदाज में कुची और रंग से कृष्ण जन्मोत्सव मना रहे हैं. सनातन धर्म के संस्कारों को आगे लेकर जाने वाली संस्था संस्कार भारती की अगुवाई में साठ कलाकारों ने सात दिन में एक सौ पच्चीस पेंटिंग्स (Pantings ) तैयार की है. बाल कलाकारों से लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ( International Artists ) के बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी ग्रामीण हाट बाजार में प्रदर्शित की जा रही है. और इस अनोखे अंदाज में जन्माष्ठमी मनाई जा रही है.

संबंधित वीडियो