धौलपुर में 2 डॉक्टर्स के भरोसे चल रहा 50 बेड का ये अस्पताल

  • 7:43
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2024
धौलपुर (Dholpur) में इस सरकारी अस्पताल (Goverment Hospital) में व्यवस्थाएं राम भरोसे चल रही है. यहां पिछले कई सालों से चिकित्सकों के ज्यादातर पद खाली हैं. सरकार बदल गई , इसके पहले भी कई बार लोगों ने मांग उठाई लेकिन आज तक हालातों में बदलाव देखने को नहीं मिला. कहने को तो यहां सीएचसी को 50 बेड का दर्जा दिया गया है लेकिन डॉक्टरों की बात की जाए तो महज 2 डॉक्टर के भरोसे पूरा अस्पताल पड़ा हुआ है. देखिए एनडीटीवी की ये ग्राउंड रिपोर्ट

संबंधित वीडियो

1pm_taskar_raj
2:41
दिसंबर 05, 2025 14:52 pm IST