Sikar Water Crisis: राजस्थान कई इलाके पिछले कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसा ही एक इलाका सीकर जिले का खंडेला है जहां ग्रामीणों ने शनिवार को सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर पानी की समस्या का निदान करने सहित विभिन्न मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. पानी की समस्या के निदान की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी पानी का घड़ा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि सीकर जिले के खंडेला में पिछले कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या से सबसे ज्यादा लोग जूझ रहे हैं. इसके साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों की मनमर्जी के से आम जन परेशान है.