जैसलमेर (Jaisalmer) के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग (Sonar Fort) में करीब ढाई महीने पहले सरकारी डिस्पेंसरी शुरू की गई थी । लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में इसकी उपयोगिता पर ही सवाल खड़े कर दिए है । कुछ दिनों पहले सोनार दुर्ग घूमने आई एक महिला की तबियत अचानक से बिगड़ गई । बेहोश महिला को दुर्गवासियों ने पुरानी जेल स्थित डिस्पेंसरी पहुँचाया लेकिन वहाँ ना तो बेड था और ना ही इंजेक्शन । यहाँ तक की ड्रिप चढ़ाने के लिए मरीज को लेटाने तक की कोई व्यवस्था नहीं थी । जिसका वीडियो भी जम कर के वायरल हुआ । एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं.