Kota News: रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की दस्तक प्रदेश में कई जगहों पर देखने को मिलती है, लेकिन चंबल किनारे बसे कोटा में मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों में आकर दहशत फैलाना आम बात हो गई है. वन्यजीव विभाग की टीम हर साल बड़ी संख्या में मगरमच्छों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रिलीज करती है. हालांकि, इस बार टीम को एक ऐसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जहां मगरमच्छ ने जिस जगह डेरा जमाया है, वहां से उसे निकालना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि राजस्थान में पहली बार ऑस्ट्रेलियन तकनीक का सहारा लेकर मगरमच्छ को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. #KotaNews #WildlifeInvasion #CrocodileSighting #RescueMission #WildlifeDepartment #ChambalRiver #AustralianTechnology #WildlifeConservation #RajasthanNews #KotaCity #WildlifeRescue #InnovativeSolutions #NatureInTheCity #WildlifeChallenge #CrocodileRescue