Tiger attack: नए साल के जश्न में डूबा था गांव, टाइगर के आने से मची अफरातफरी; 3 लोगों घायल

  • 3:45
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

Dausa: दौसा के बांदीकुई में टाइगर के हमले के बाद अफरातफरी मच गई. महुंखेडा गांव में टाइगर के हमले में 3 लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हमले में घायल पीड़ितों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि घायल विनोद मीणा की स्थिति काफी गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रैफर किया और उगा महावर को रैणी अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि बाबू लाल मीना को बांदीकुई (Bandikui) मे ही भर्ती है. 

संबंधित वीडियो