Tiger Attack in Ranthambore National park: रणथंभौर नेशनल पार्क में सोमवार सुबह टाइगर ने जैन मंदिर के चौकीदार रोधश्याम माली (70) को शिकार बनाया. दो महीने में टाइगर ने तीसरा शिकार बनाया. राधेश्याम 20 साल से इसी मंदिर में चौकीदार थे. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम हवाई फायर करके दुर्ग से वन्य जीवों को खदेड़कर शव को कब्जे में लिया. #ranthamborenationalpark #tigerattack #latestnews #viralvideo