Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर और सरिस्का टाइगर रिजर्व, जो कभी बाघों के लिए सुरक्षित आश्रय माने जाते थे, आज सवालों के घेरे में हैं. वन विभाग की एक मॉनिटरिंग रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इन दोनों रिजर्व से करीब 25 टाइगर लापता हैं. यह खबर वन्यजीव प्रेमियों और विशेषज्ञों के लिए झटके से कम नहीं है. रणथंभौर से 11 और सरिस्का से 2 टाइगर गायब हैं, जिनमें से कई को कैमरे में लंबे समय से कैद नहीं किया गया. इसके बाद अब सवाल आता है कि आखिर जंगल का यह राजा अपने ही घर में कहां खो गया?