Tonk News: राजस्थान के देवली-उनियारा(Deoli-Uniyara) में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने का फैसला किया है। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे और कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा था। सरकार ने कुल 30.95 लाख रुपये की राहत राशि मंजूर की है, जिसमें घायलों, घरों और वाहनों के नुकसान के लिए अलग-अलग मुआवजा शामिल है।