हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में पीने का पानी नहीं मिलने से महिलाएं काफी परेशान हैं, महिलाओं ने CPM की अगुवाई में मटकाफोड़ प्रदर्शन किया और विरोध जताया, दरअसल यहां की महिलाएं गंदे पानी की सप्लाई को लेकर परेशान हैं, उन्हें काफी दूर से मटके में पानी भरकर लाना पड़ता है.