Udaipur News: उदयपुर के बड़गांव सैटेलाइट अस्पताल में डॉ. अशोक शर्मा को APO किए जाने के विरोध में मरीज और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इलाज के दौरान रील बनाने के कारण विवादों में रहे डॉ. शर्मा को आज अस्पताल से रिलीव होना है, लेकिन समर्थकों का आरोप है कि उन्हें राजनीतिक दबाव में हटाया जा रहा है. #udaipur #doctorstrike #doctorfilmingreelswithpatientsfacesapo #apo