Udaipur Tourism: हर साल उदयपुर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी बात यह है कि अब उदयपुर शहर अमेरिकियों (Americans) को काफी पसंद आ रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों से ये बात सामने आई है. 2024 में यहां पर 26 हजार से ज्यादा अमेरिकी टूरिस्ट आए. जबकि, सबसे ज्यादा उदयपुर में टूरिस्ट एक अन्य कंट्री के आते थे. लेकिन, अन्य देशों को पछाड़ते हुए अमेरिकी टूरिस्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया है. #UdaipurTourism #RajasthanTravel #AmericanTourists #ForeignVisitors #UdaipurAttractions #Travel2024 #TourismTrends #RajasthanNews #CityOfLakes #PopularDestinations