उदयपुर के झाड़ोल तहसील के नव बावड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी में आए तेज बहाव के कारण 15 लोग फंस गए हैं। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं, जो नदी किनारे तंबू लगाकर रह रहे थे। तेज बरसात में तंबू चारों तरफ पानी से घिर गए। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन ओगना क्षेत्र के संपर्क मार्ग बंद होने के कारण सिविल डिफेंस और SDRF टीम को पहुंचने में मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।