Udaipur Flood: तेज बहाव में फंसे 15 लोग, उदयपुर में बारिश का कहर | Heavy Rain | Rescue Operation

  • 4:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2025

उदयपुर के झाड़ोल तहसील के नव बावड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी में आए तेज बहाव के कारण 15 लोग फंस गए हैं। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं, जो नदी किनारे तंबू लगाकर रह रहे थे। तेज बरसात में तंबू चारों तरफ पानी से घिर गए। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन ओगना क्षेत्र के संपर्क मार्ग बंद होने के कारण सिविल डिफेंस और SDRF टीम को पहुंचने में मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। 

संबंधित वीडियो

alwar_2am_raj
4:16
सितंबर 07, 2025 14:27 pm IST