उदयपुर (Udaipur) के शहरी इलाके कृष्णपुरा (Krishanpura) गली नंबर 3 में लेपर्ड (Leopard) के घुसने से हड़कंप मच गया। करीब 4 से 5 घंटे तक चले डर के माहौल के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को ट्रैंक्विलाइज (Tranquilize) किया और सुरक्षित रेस्क्यू कर सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया। लेपर्ड एक घर की सीढ़ियों के बीच छिपा हुआ था। स्थानीय पार्षद और लोगों ने सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड की पुष्टि की थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। देखिए रेस्क्यू का पूरा वीडियो।