Leopard Movement in Udaipur: उदयपुर में आज (18 दिसंबर) सुबह इलाके में लेपर्ड घुस जाने के बाद हड़कंप मच गया. यह घटना कृष्णपुरा कॉलोनी की है, जहां एक घर में एक लेपर्ड घुसता नजर आया. इस लेपर्ड के मूवमेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लेपर्ड एक घर से कूदकर दूसरे घर की तरफ भाग रहा है. इस घटना के बाद से लोग घरों के अंदर कैद हो गए हैं. NDTV राजस्थान से बातचीत में लोगों ने बताया कि सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो कॉलोनी में कुत्ते दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके बाद उन्हें शक हुआ. फिर जब सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की गई तो दिखा कि एक लेपर्ड एक घर से कूदकर दूसरे घर में घुसता है. जिस घर में लेपर्ड घुसा, उस घर में लोग मौजूद हैं. इसके बाद भूपालपुरा पुलिस थाने को सूचना दी गई और उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया. #udaipur #leopardmovementinudaipur #rajasthan #topnews #viralvideo