Udaipur News: Vallabhnagar के ऐतिहासिक Shitala Mata Temple से 30 किलो Silver की चोरी के बाद बवाल

  • 3:36
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

Udaipur News: वल्लभनगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर से 30 किलो चांदी की चोरी के मामले में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. और यही चुप्पी अब विरोध का स्वर बन गई है. दो दिन पहले, क्षेत्रवासियों, व्यापारियों और वकीलों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस विरोध में पूर्व विधायक शक्तावत भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुईं.

संबंधित वीडियो