Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर करें ये जरूरी काम, बनेंगे बिगड़े काम, आएगी खुशहाली। Festival

  • 27:29
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2026

Makar Sankranti 2026 Puja Ke Upay: सनातन परंपरा में हर साल 14 या 15 जनवरी को मकर संक्रांति का महापर्व मनाया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य धनु राशि से निकलकर अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. इस दिन स्नान, ध्यान और दान करने का बहुत ज्यादा महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन व्यक्ति सूर्य रश्मियों के पुण्य प्रभाव से पूरे साल सुख, सौभाग्य और आरोग्य को प्राप्त करता है. अलग-अलग प्रां​तों में अलग-अलग नाम से मनाए जाने वाले इस पावन पर्व को उत्तर भारत में खिचड़ी के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति के लिए कौन से 7 काम जरूर करने चाहिए. #MakarSankranti2026 #MakarSankrantiUpay #SuryaDev #ShaniDev #SankrantiPujaVidhi #HinduFestival #Khichdi2026 #DaanPunya #AstroTips #SuryaPuja #MakarSankrantiSpecial #SpiritualIndia #PunyaKeUpay #VedicAstrology

संबंधित वीडियो