Udaipur Panther Attack: आबादी क्षेत्र में घुसा आदमखोर पैंथर, घर के बाहर गाय को बनाया शिकार

  • 2:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Udaipur News: उदयपुर में लेपर्ड का आतंक बरकरार है. गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है. गोगुंदा में 7 और झाड़ोल में 1 समेत कुल 8 लोग लेपर्ड का शिकार हो चुके हैं. वहीं, अब सायरा के आबादी क्षेत्र में भी पैंथर घुस आया है. पैंथर (Panther) ने यहां घर के बाहर खड़ी गाय का शिकार कर दिया. आबादी क्षेत्र में पैंथर घुस आने की सूचना पर गांव के सरपंच सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने पशु चिकित्सक और राजस्व विभाग को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से पैंथर की मूवमेंट देखी जा रही है.  

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST