Udaipur Panther Attack: दहशत, भय और मातम! आदमखोर का आतंक, कब मिलेगी निजात?

  • 26:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

Udaipur Panther Attack: राजस्तान के सबसे मशहूर शहरों में से एक उदयपुर के जंगलों में एक आदमकोर जानवर ने आतंक मचाया हुआ है. आतंक भी ऐसा कि दांव पर सीधा इंसानी जान है. जी हां, एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि कई इंसानों को अपना शिकार बना चुका ये आदमखोर पैंथर अब पूरे इलाके के लिए दहशत का सबब बन गया है. ताजा मामला उदयपुर के गोगुंदा का है जहां इस आदमखोर पैंथर ने एक और इंसान का शिकार कर मार डाला. गोगुंदा में पैंथर ने मंदिर के 65 साल के पुजारी विष्णु गिरी पर हमला कर जान ले ली. ग्रामीणों ने मंदिर पास के खेत में तलाश की तो पुजारी जी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है. गोगुंदा में एक तेंदुए ने शनिवार रात को भी एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. घटना गुर्जरों का गुड़ा गांव में हुई थी. मृतक 55 वर्ष की एक महिला थी. बढ़ती घटनाओं के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. वन विभाग के साथ पुलिस की टीमेंं भी पैंथर को पकड़ने में लगी हैं. #udaipurpantherattack #rajasthannews #tenduaa #breakingnews #pujariji

संबंधित वीडियो