उदयपुर में पट्टों की मांग को लेकर 205 गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल महापड़ाव डाला। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़कर विरोध जताया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन को अब करणी सेना का भी समर्थन मिल गया है। ग्रामीणों में मकान टूटने का डर है और वे सालों से काबिज जमीन के पट्टे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। देखिए पूरी रिपोर्ट।