Udaipur Special Travel Plan For Tourists: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है । हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँचते है और उदयपुर की खूबसूरती को निहारते है । रेलवे से लेकर फ्लाइट तक में टिकट मिल नहीं रही है । क्रिस्मस से लेकर नए साल के आगमन तक लोग अपनी छुट्टियाँ मनाने यहाँ पर आते हैं । कई लोगों को टिकटें नहीं मिल पाई है और जो यहाँ आना चाहते हैं उन लोगों को दुगुने दाम पर टिकट लेना पड़ रहा है । यहाँ के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग काफी खुश नज़र आ रहे हैं । दिखाते हैं आपको हम हमारी स्पेशल रिपोर्ट । झीलों की नगरी उदयपुर जो अपनी खूबसूरती को लेकर विश्व भर में प्रसिद्ध है । हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर पहुँचते है । इस बार पच्चीस दिसंबर से स्कूलों में छुट्टियाँ होते ही उदयपुर का पर्यटन बूम पर आ चूका है ।