Rajasthan के इस मंदिर में Water Conservation का अनूठा उदाहरण, बारिश के पानी से बनता है भोग ?

  • 6:40
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2025

 

Lakshminath Temple of Jhunjhunu: झुंझुनूं के लक्ष्मीनाथ मन्दिर में जल संरक्षण का अनूठा उदाहरण देखने को मिल रहा है. जहां 106 साल से इस मन्दिर में बारिश का पानी सहेजा जा रहा है और फिर इसी पानी से भगवान का अभिषेक ओर भोग भी होता है. वहीं, झुंझुनूं शहर में होने वाले धार्मिक आयोजन में भी यही से पानी जाता है. मंदिर में सुबह भगवान के स्नान से संध्या आरती तक के सभी परंपरा में कुंड के पानी का उपयोग किया जाता है. यह इसलिए भी खास है क्योंकि कभी शेखावाटी क्षेत्र की सूखी धरती पर पानी की किल्लत होने बात आम बात थी. लेकिन इस मंदिर ने सदियों पुरानी जल संचयन की पारंपरिक तकनीकों को आज भी जीवित रखा है. #LakshminathTempleofJhunjhunu #LakshminathTemple #Jhunjhunu #Rajasthan #Rajasthannews #latestnews

संबंधित वीडियो