UPSC छात्र राजू की मौत से बवाल! भीलवाड़ा में उमड़ा भारी जनसैलाब

  • 5:41
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Bhilwara News: भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जबरिया के रहने वाले युवक राजू जाट की गुजरात के राजकोट में सन्दिग्ध मौत हो गई. मौत का मामला अब भीलवाड़ा (Bhilwara) में तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट की बहार मुखर्जी उद्यान में जमा हुए. जहां शोकसभा में युवक की मौत को हत्या बताते हुए गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण युवक की हत्या का आरोप लगा रहे है. पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. #upsc #rajkot #bhilwara #studentsdeath #protest #upscaspirants #viralvideo

संबंधित वीडियो