उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स (Students) के बेहोश होने के मामले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. 4 दिन बीत जाने के बाद भी निगम की टीम हादसे का कारण ढूंढ रही है. इसके लिए जयपुर (Jaipur) की नगर निगम की टीम ने सीन रीक्रिएट भी किया है. सीन रीक्रिएट (Scene Recreate) करते हुए टीम ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. जैसे ही पेपर स्प्रे के इस्तेमाल किया तो टीम के सदस्य खांसने लगे. दरअसल, स्टूडेंट्स के बेहोश होने के पीछे निगम की यह भी थ्योरी थी कि संभावित तौर पर कोचिंग में किसी ने स्प्रे छिड़क दिया हो, जिससे छात्र बेहोश हो गए. हालांकि FSL की टीम भी यह जांच कर रही है कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए और यह गैस कहां से आई?