Vande Ganga Rajasthan: राजस्थान में जल संरक्षण को लेकर एक नई चेतना की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से शुरू की गई ‘वंदे गंगा' मुहिम अब प्रदेश में जन-आस्था और जन-भागीदारी का प्रतीक बन गई है. इस अभियान को सोशल मीडिया पर भी ज़बरदस्त समर्थन मिला है. प्लेटफॉर्म X पर #VandeGangaRajasthan हैशटैग दिनभर टॉप ट्रेंड में रहा.