कोटा इस बार इतिहास रचने जा रहा है... दशहरे के मैदान में खड़ा किया गया 222 फीट ऊंचा रावण अब तक का सबसे बड़ा पुतला बनाया गया है...इस उपलब्धि के साथ कोटा का नाम एशिया बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी पूरी हो गईं हैं... बता दें दौरान सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे...